धनतेरस यानी आज के दिन हर घर में नई-नई चीज़ों को खरीदने की पुरानी परंपरा रही है. क्योंकि धनतेरस के दिन घर में कुछ भी नया सामान लाना शुभ माना जाता है. खासकर, सोना-चांदी, बरतन, फर्नीचर और मशीनें. लेकिन धनतेरस के दिन भी इन्हें खरीदने का एक शुभ मुहूर्त होता है. जिस तरह हिन्दू धर्म में सभी कार्यों के लिए एक तिथि और समय निर्धारित होता है, ठीक वैसे ही धनतेरस के दिन भी घरों में नए सामान लाने का शुभ मुहूर्त है, जो इस बार सिर्फ 1 घंटे 57 मिनट के लिए रहेगा.
धनतेरस की पूजा का शुभ महूरत 05 नवंबर 2018 को शाम 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक.
कुल अवधि: 01 घंटे 57 मिनट
धनरतेस के दिन क्षीर सागर के मंथन के दौरान माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रकट हुए थे. इसीलिए इस दिन धन की लक्ष्मी और कुबेर देवता की खास पूजा की जाती है. इसके अलावा धनतेरस को धनत्रयोदशी धन्वंतरि त्रियोदशी या धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है. इसी के साथ अकाल मृत्यु को टालने के लिए धनतेरस के दिन यमराज की भी पूजा की जाती है.