छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांकेर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां सीधे तौर मुख्यमंत्री रमन सिंह को भ्रष्टाचारी बताया.
राहुल गांधी ने पनामा केस में रमन सिंह के बेटे के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि जिस केस में पाकिस्तान जैसे देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल हो जाती है, उस केस में सीएम रमन सिंह के बेटे का नाम आने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. ये उदाहरण देते हुए राहुल ने पीएम मोदी समेत रमन सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
इसके अलावा राहुल ने यहां किसानों की बात भी की. उन्होंने वादा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.