बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का आज सुबह निधन हो गया है. वह पिछले कुछ महीनों से लगातार बीमार चल रहे थे. अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 59 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे.वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे.
अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है. इसी के मुताबिक राष्ट्रीय शोक भी मनाया जाएगा.
अनंत कुमार की मौत पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत सभी नेताओ ने शोक जताया और कहा की आज के दिन पूरे देश में शोक मनाया जायेगा
बताया जा रहा है कि अनंत कुमार का इलाज विदेश में चल रहा था
अनंत कुमार 1996 से बंगलौर दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद थे, मोदी सरकार में उन्होंने रसायन और उर्वरक मंत्रालय और संसदीय मामलो का मंत्री पद मिला ,वह शुरुवात में राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ से जुड़े और छात्र रानीति से होते हुए भाजपा में आये।