राजधानी की दिल्ली सरकार ने छठ पर्व पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है वहीं यातायात पुलिस ने महापर्व के दिन विशेष प्रबंध और प्रतिबंधों को लेकर परामर्श जारी किया है.
दिल्ली सरकार की विभिन्न एजेंसियों का कहना है कि चार दिन के इस महापर्व के लिए करीब 1,000 जगहों पर घाट बनाए गए हैं.
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा के बीच पर्व की तैयारियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बीच कहा कि आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं जैसे उन खास स्थानों के बारे में बताया गया है जहां लोग डुबकी लगा सकते हैं.
छठ के दौरान श्रद्धालु खासकर महिलाएं डूबते और फिर उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देती हैं. यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का प्रमुख पर्व है यद्यपि देश के दूसरे हिस्सों में बसे पूर्वांचली भी इसे धूमधाम से मनाते हैं.