Friday, November 22, 2024
Home Daily Diary News अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार...

अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार प्रो बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया गया

अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन द्वारा जयपुर में 24 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार प्रो बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया गया इस तीसरे संस्करण में देश-विदेश से आए हुए फाइटरो ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें गगनदीप शर्मा और अहमद शमीर दवरी की फाइट सबसे ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय मुक्केबाज के सामने अफगानिस्तान का मुक्केबाज कुछ ही देर में धराशाही हो गया। इसी के साथ ही गगनदीप शर्मा ने IBC Championship का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

इस प्रोफेशनल फाइट में कुल 12 फाइटर्स कैटेगरी में प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें महिला और पुरुष बॉक्सर ने अपनी प्रतिभा का खूब जमकर प्रदर्शन किया।
अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन के संस्थापक अमजद खान ने बताया कि देश में पहली बार ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है जो खिलाडियों को एक नया मंच दे रहा है जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है।

इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तौर पर मूल सिंह शेखावत जी मौजूद रहे साथ ही IBC चेयरमैन ब्रिगेडियर मुरलीधरन राजा, IBC की डॉ संजोगिता सूदन आईबीसी चेयरमैन रिंग ऑफिशल हेड देवनाथ वाला, सहील पीरजादा, प्रवीण दवास,प्रीति जिंज्ञानी,विष्णु शर्मा,मोहम्मद मोरनी,मनस्वी सिंह,अंशुल आलग,ऋषिकुमार जैसे फिल्मी सितारे भी शामिल हुए। अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन द्वारा देश में पांच जगहों पर ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है जहां पर देश के युवा प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते है।

अमजद खान फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो बॉक्सिंग के प्रतिभागियों को सुविधा मुहैया कराती है जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर तैयार किए जाते हैं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए खिलाड़ियों ने भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन किया है। यह जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर बॉक्सरों ने बैंकॉक, अजरबैजान, तुर्की, दुबई आर्मेनिया, बैंकॉक, सिंगापुर जैसे कई देशों में अपना परचम लहराया है।

यह अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन का तीसरा सफल संस्करण था जो बहुत ही अच्छे तरीके से आयोजित किया गया और इसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

प्रो बॉक्सिंग फाइट की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में देश भर से लोगों ने भाग लिया। बॉक्सिंग के इस कार्यक्रम में देश के कई गणमान्य पूर्व बॉक्सरों ने भी भाग लिया और अपनी गरीमामयी उपस्थित दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईं और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से आए हुए लोगों ने इस फाइटिंग का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजक अमजद खान ने बताया कि यह मेरा तीसरा था यह आयोजन बेहद सफल और उत्साहवर्धक रहा ,इसमें लोगों ने बड़ी ही रुचि दिखाई और उम्मीद करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओं को मौका दिया जाता है जो बॉक्स में अपना कैरियर बनाना चाहते और उन्हें हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।

RELATED ARTICLES

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अध्यात्म से आनंद की ओर पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम

पटना। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 18 नवंबर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर...

Recent Comments