अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन द्वारा जयपुर में 24 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार प्रो बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया गया इस तीसरे संस्करण में देश-विदेश से आए हुए फाइटरो ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें गगनदीप शर्मा और अहमद शमीर दवरी की फाइट सबसे ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय मुक्केबाज के सामने अफगानिस्तान का मुक्केबाज कुछ ही देर में धराशाही हो गया। इसी के साथ ही गगनदीप शर्मा ने IBC Championship का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
इस प्रोफेशनल फाइट में कुल 12 फाइटर्स कैटेगरी में प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें महिला और पुरुष बॉक्सर ने अपनी प्रतिभा का खूब जमकर प्रदर्शन किया।
अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन के संस्थापक अमजद खान ने बताया कि देश में पहली बार ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है जो खिलाडियों को एक नया मंच दे रहा है जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है।
इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तौर पर मूल सिंह शेखावत जी मौजूद रहे साथ ही IBC चेयरमैन ब्रिगेडियर मुरलीधरन राजा, IBC की डॉ संजोगिता सूदन आईबीसी चेयरमैन रिंग ऑफिशल हेड देवनाथ वाला, सहील पीरजादा, प्रवीण दवास,प्रीति जिंज्ञानी,विष्णु शर्मा,मोहम्मद मोरनी,मनस्वी सिंह,अंशुल आलग,ऋषिकुमार जैसे फिल्मी सितारे भी शामिल हुए। अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन द्वारा देश में पांच जगहों पर ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है जहां पर देश के युवा प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते है।
अमजद खान फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो बॉक्सिंग के प्रतिभागियों को सुविधा मुहैया कराती है जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर तैयार किए जाते हैं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए खिलाड़ियों ने भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन किया है। यह जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर बॉक्सरों ने बैंकॉक, अजरबैजान, तुर्की, दुबई आर्मेनिया, बैंकॉक, सिंगापुर जैसे कई देशों में अपना परचम लहराया है।
यह अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन का तीसरा सफल संस्करण था जो बहुत ही अच्छे तरीके से आयोजित किया गया और इसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
प्रो बॉक्सिंग फाइट की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में देश भर से लोगों ने भाग लिया। बॉक्सिंग के इस कार्यक्रम में देश के कई गणमान्य पूर्व बॉक्सरों ने भी भाग लिया और अपनी गरीमामयी उपस्थित दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईं और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से आए हुए लोगों ने इस फाइटिंग का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजक अमजद खान ने बताया कि यह मेरा तीसरा था यह आयोजन बेहद सफल और उत्साहवर्धक रहा ,इसमें लोगों ने बड़ी ही रुचि दिखाई और उम्मीद करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओं को मौका दिया जाता है जो बॉक्स में अपना कैरियर बनाना चाहते और उन्हें हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।