मजलिस आर्ट फोरम द्वारा प्रेस क्लब में 24 नवम्बर को मजलिस ग्रुप द्वारा “एहसास-ए-इजहार” पेंटिंग एग्जिबिशन का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कला प्रेमियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I कहा जाता है कि चित्र अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा माध्यम होता है जिसमे विचारों के कैनवास पर भावनाओं के रंग से अपनी कल्पनाओं को मूर्त रूप देने का अद्दभुत कार्य किया जाता हैI
चित्रों में भावनाओं के समावेश के साथ-साथ वर्तमान समय की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक एवं प्रक्रितक दशाओं का भी समावेश किया जाता है I “एहसास-ए-इजहार” के इस पेंटिंग प्रदर्शनी में देश भर से आए जाने-माने चित्रकारों ने अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया, चित्रकला से प्रेम करने वाले चित्रकार अपनी कलात्मकता का अद्भुत नमूना पेश कर लोगों को खूब आकर्षित किया।
मजलिस ग्रुप के प्रेसिडेंट काजी एम.रघिव, अंजलि गुप्ता, लेखा सब्रवाल, कौकाब अहमद,अनीता गोयल, मोनिका अग्रवाल,अमित श्रीवास्तव, अल्का सिंह, दिनेश कुमार दुबे, मृदुला अग्रवाल,कमल अरोरा,नरेश शर्मा,राजश्री वर्मा,वंदना सिंह सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों की पेंटिंग की प्रदर्शनी की गई जिसने दर्शकों के मन मोह लिए। मुख्य अतिथि अद्वयत गणनायक जी ने सभी को शुभकामनाये दी I
चित्रकला प्रदर्शनी में कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई महान विभूतियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करा कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईI कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि ऐसी चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन करते रहते हैं ताकि कला में रुचि रखने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता रहे और उनकी प्रतिभा को एक नया मंच मिल सके I