लड़कियां समाज के निर्माण की सबसे अहम कड़ी है और हुनर ही उनकी पहचान है। उसी हुनर को दिखाने का एक मंच “EVA INDIA 2018” द्वारा उन लोगों को दिया गया जो कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते हैं। ग्रेटर नोएडा,क्राउन प्लाजा होटल में ईवा इंडिया सीजन 2 का टैलेंट राउंड हुआ। टैलेंट राउंड में सभी मॉडल्स ने डांसिंग और सिंगिंग की तो वहीं ज्यूरी आशु गर्ग,लविका गुप्ता,कुलजीत बेदी सभरवाल,रोमेश सभरवाल,सीमा बुद्धिराजा ने ईवा इंडिया की फॉउंडर रजनी कालरा, सुनीत कालरा को बहुत शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर ईवा इंडिया की फॉउंडर रजनी कालरा, सुनीत कालरा ने मीडिया से बात करते हुई बताया।कि सभी मॉडलो को पिछले 5 दिनों से ग्रोमिंग क्लास क्राउन प्लाजा में चल रही हैI कलात्मकता के इस प्रतियोगिता में डांसिंग, सिंगिंग, मेकअप एवं महिला श्रृंगार से संबंधित कई प्रकार की स्पर्धा आयोजित की गई । जिसमें अपने हुनर का परिचय देते हुए लड़कियों ने विभिन्न प्रकार की कलाओं से दर्शकों को खूब लुभाया। और इंडिया की 24 लड़कियों को सलेक्ट भी किया गया, लड़कियों में छुपी हुई हुनर को निखारने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने इतनी रोमांचक और आकर्षक प्रस्तुति दी कि ज्यूरी मेंबर को भी निर्णय लेने में कठिनाइयां महसूस होने लगी