यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि भारत लोक शिक्षा परिषद् निरंतर विकासात्मक गति से सकारत्मक शैक्षणिक कार्यों के साथ आगे बढ़ रहा हैI 4 जनवरी 2019 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यमों द्वारा सीएसआर अवार्ड & समिट–2019 का आयोजन किया गया I “एक्सीलेंट एजुकेशन प्रोवाइड टू दा वीकर सेक्शन ऑफ़ दा सोसाइटी” की श्रेणी में सामाजिक बदलाव में अप्रतिम योगदान के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् को सम्मानित किया गयाI समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के द्वारा एकल विद्यालय के संचालन का पुनीत कार्य किया जा रहा हैI भारत लोक शिक्षा परिषद् के द्वारा ग्रामीण एवं वनवासी समाज के लोगों का समावेसी विकास का कार्य समर्पित भाव से किया जा रहा हैI
भारत लोक शिक्षा परिषद की ओर से डॉ वीरेंद्र कुमार (अतिरिक्त महासचिव) द्वारा इस उत्कृष्ट पुरस्कार को स्वीकार किया गया। डॉ वीरेन्द्र कुमार जी ने गांवों के समग्र विकास में एकल के बारे में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि भारत लोक शिक्षा परिषद्, करोड़ों ग्रामवासी व वनवासी बन्धुओं के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु समर्पित है I एकल विद्यालय समाज के अति पिछड़े वर्ग के गरीब बच्चो की शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, जो राष्ट्र के विकास और समाज के निर्माण में निश्चित रूप से कार्य सहयोग करेगाI