मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन द्वारा 27 फरवरी 2019 को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में राष्ट्र नायक चंद्रशेखर आजाद वंदे मातरम् दिवस एवं स्वराज्य रक्षक सम्मान-2019 का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम में इंडियन फाउंडेशन के निदेशक शौर्य डोभाल, मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक डॉक्टर पीवी शर्मा, आचार्य गुरु पवन सिन्हा, जितेंद्र मणि त्रिपाठी (आईपीएस), गजेंद्र सोलंकी अध्यक्ष मौलिक भारत, विक्रम बिधूड़ी नेता बीजेपी सहित कई अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई बच्चों ने संस्कृत मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में छोटी बच्ची प्रियंका और जसमीत ने स्वतंत्रता संग्राम नायकों और वीर क्रांतिकारियों को याद कर गीत के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले मां भारती के इन वीर सपूतों को याद किया गया।
मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मिशन झोपड़ी झोपड़ी से समाज के प्रत्येक वर्ग तक जाना चाहिए इसका उद्देश्य राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना और अपने खोए हुए गौरव को वापस लाना है। उन्होंने सरकार से भी अपील किया कि क्रांतिकारियों के लिए एक राष्ट्रीय संग्रहालय होना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके गौरव से परिचित हो सके और उससे प्रेरणा लेकर राष्ट्रवाद की भावना उन में विकसित हो सके।
इस कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य महानुभावों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मिशन से जुड़ने की पहल भी की गई।
सभी ने मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की जमकर तारीफ की और कहा कि हमें जितेंद्र तिवारी जैसे देश भक्तों की जरुरत है जो अपने परिवार से पहले देश के बारे में सोचते है
मौलिक भारत से जुड़े हुए सभी गणमान्य महानुभावों ने कहा कि मिशन वंदे मातरम् जमीनी स्तर पर बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है और लोगों में देश के प्रति प्रेम जगाने का भी कार्य कर रहा है। मौलिक भारत और मिशन वंदे मातरम् फाउंडेशन एक दूसरे की सहयोगी संस्था है। मौलिक भारत एवं वंदे मातरम् मिल कर देश में हो रहे भ्रष्टाचार को लगातार खत्म करने का प्रयास भी कर रहे।
मौलिक भारत के अध्यक्ष गजेंद्र सोलंकी ने मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संस्था के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया है और देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बान हुए क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि शौर्य की बात है आज उन्हें याद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पवन सिन्हा ने कहा कि सेना शहादत देश के लिए देती है हमें उस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वाले किसी भी धर्म के हो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा आतंकियों की कोई जमीन नहीं होती लेकिन भारत के लिए आतंकी जमीन है वह पाकिस्तान है।
शौर्य डोभाल ने बताया आजादी के लिए जिन वीर सपूतों ने बलिदानी दिया उनके बारे में हमारे आने वाली जनरेशन को यह पता होना चाहिए कि हमारे देश के वीर सपूतों ने कितना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी बहुत तेजी से बढ़ रही है बस हमें अपने मौलिक सिद्धांत पर काम करते हुए आगे बढ़ना है।
भारत आज दुनिया में एक बड़े अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है जो कि भारत के लिए एक बड़ा ही शौर्य का विषय।
इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अन्य सांस्कृतिक एवं देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम किए गए साथ ही साथ मतदाता जागरूकता अभियान का पोस्टर भी लांच किया गया और सब को वोट के लिए जागरूक भी किया गया इस कार्यक्रम में क्रांतिकारियों के लिए गीत का एक सीडी भी रिलीज की गई।