आज के समय में हेल्थ का इशू सभी के जीवन पर बहुत बड़ा असर डालता है और कहा जाता है कि मॉर्निंग वाक करने से आप अपने हेल्थ को ठीक रख सकते है। अगर आप भी ऐसा ही मानते है तो आप इसकी शुरुआत समर क्वार्टर मैराथन नॉएडा के साथ कर सकते है जी हा। अगर आप भी एनसीआर में रहते है तो आप भी रन फॉर लाइफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली समर क्वार्टर मैराथन में भाग ले सकते है न सिर्फ भाग ले सकते है बल्कि इसमें आप विनर भी बन सकते है। इस मैराथन को डेकाथलन स्पोंसर कर रहा है जो कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काफी जानी मानी कंपनी है। 23 जून को नॉएडा के जीआईपी मॉल होने वाली इस समर क्वार्टर मैराथन को लेकर आज नॉएडा में स्थित डेकाथलन के शोरूम इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे बताया गया की इस मैराथन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान यहाँ मौजूद रन फॉर लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर रोहित कुमार ने बताया कि अब तक इसमें मैराथन में 500 से ज्यादा एंट्री आ चुकी है और अगर कोई इस मैराथन में भाग लेना चाहता है तो वो जल्द से जल्द इस E-mail ID: ngo.runforlifeall@gmail.com और इन नम्बर्स पर 8860109512, 9582672630 कांटेक्ट कर सकता है। साथ उन्होंने बताया कि उनका इस मैराथन जरिये समाज को एक सन्देश देने का भी है जो है ”Say No To Drugs” उनका कहना है आज के युवाओं में यह गलत धारणा है की ड्रग से एनर्जी मिलती है पर सच्चाई यह नहीं बल्कि आप दौड़ लगा कर और अच्छे खान पान से अपने आप की फिट रख सकते है।
2015 में स्थापित, रन फॉर लाइफ फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एथलीटों को प्रशिक्षित करने और उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। फाउंडेशन एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां समाज के वंचित वर्गों के युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने और इसे आजीविका के साधन के रूप में बढ़ावा देने का मौका मिलता है। इसके अलावा, रन फॉर लाइफ को मैराथन के विभिन्न स्तरों के लिए भी जाना जाता है। फाउंडेशन के पास स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम है जो मैराथन के सफल खेल कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग करते हैं। जल्द ही यह संस्था जरूरतमंद बच्चो की शिखा के लिए भी कार्य करेगी।
आप भी इस डेकाथलन समर क्वार्टर मैराथन में भाग लेना चाहते है या कोई ज्यादा जानकारी चाहते है तो इस E-mail ID: ngo.runforlifeall@gmail.com और इन नम्बर्स पर 8860109512, 9582672630 कांटेक्ट कर सकता है।
इस मैराथन में ये अतिथि मौजूद रहेंगे डॉ. सुनीता गोदारा (एशियाई मैराथन चैंपियन), श्री अभिषेक राठौर IRON मैन , श्री सुमित रामफल फोगट 72 साल के हैं एयरटेल में 10 किमी में विजेता।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह अतिथि मौजूद रहे रोहित कुमार (जीवन के लिए रन के लिए संस्थापक), अभिषेक राठौर (IRON Man), आशुतोष (डेकाथलॉन), राजू पटेल (रनिंग कोच), मीनू कौशिक (जुम्बा फिटनेस कोच), जीवन (रन फॉर लाइफ), सनी (जीवन के लिए भागो)
23 जून को नोएडा के GIP Mall में आयोजित होगी डेकाथलन समर क्वार्टर मैराथन
RELATED ARTICLES