दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस ने की अध्यक्ष चुनाव की बैठक. बैठक शुरू होते ही सभी नेताओं ने की राहुल गाँधी के अध्यक्ष बनने की अपील और कहा ‘राहुल गाँधी के बिना पार्टी कैसे चलेगी?’ हालाँकि, राहुल गाँधी ने एक बार फिर यह पद्वी सँभालने से इंकार कर दिया.
बैठक में राहुल ने जवाब दिया,’मैंने तय कर लिया , मैं अध्यक्ष नहीं रहना चाहता, मेरा फैसला अडिग है,आप लोग न्य अध्यक्ष चुनिए।’ बैठक में ज्यादातर नेताओ ने राहुल गाँधी का नाम लिया. राहुल गाँधी के इंकार करने के बाद कुछ नेताओ ने प्रियंका गाँधी का नाम आगे बढ़ाया.
सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पार्टी नेताओं से अध्यक्ष पद के लिए अब तक की रायशुमारी में तीन नाम सामने आए हैं. इन तीन नामों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुकुल वासनिक के नाम शामिल हैं. वासनिक का नाम बहुत कम लोगों ने लिया है, लेकिन राहुल और प्रियंका के अलावा सिर्फ उनका ही नाम लिया गया है.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि आप लोग ये मत सोचिए कि, मैं अध्यक्ष नहीं रहूंगा तो सक्रिय नहीं रहूंगा. आप लोग गलत समझ रहे हैं, मैं पहले से कई गुना ज्यादा सक्रिय रहूंगा. जनता के बीच ज्यादा रहूंगा. वक्त भी मेरे पास ज्यादा रहेगा. इसलिए आप लोग नया अध्यक्ष चुन लीजिए.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है और इसका नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी ही एक मजबूत व्यक्ति हैं.