वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय का गृह जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
कुंठित मानसिकता से ग्रस्ति कुछ ब्यूरोक्रैट्स की वजह से करीब एक साल तक कई फर्जी आरोपों को झेलकर मानसिक प्रताड़ना झेलने वाले वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय आखिरकार सही साबित हुए हैं। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने विशेष अदालत में उन्हे मनी लांड्रिंग के मामले में क्लीन चिट दे दी तो वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी ईडी मामले में उपेंद्र राय को जमानत दे दी। वहीं गंभीर आरोपों से निजात पाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय जब अपने गृह जनपद पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।
बता दें कि पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय पर लगाए गए कई संगीन आरोप बेबुनियादी साबित हुए है। वहीं एक बुरे दौर से गुजरने के बाद जब उपेंद्र राय अपने गृह जनपद पहुंचे तो वहां उनका दिल खोलकर स्वागत किया गया। बता दें कि बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गाजीपुर तक समर्थको और चाहने वालो ने उन्हे फूलों की मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। लोगो ने कहा कि उपेंद्र राय जनपद की शान हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय भी अपने पत्रकार भाइयों का स्नेह और प्यार देखकर अभिभूत रह गए।
CBI ने उपेंद्र राय को मनी लॉंड्रिंग मामले में दी क्लीन चिट दे दी है बता दें कि एक साल पहले वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को साजिश के तहत कई आरोपों में फंसा दिया गया था। ये एक वर्ष काफी परेशानी भरा था। उनपर मनी लॉंड्रिंग और गलत ढंग से लाभ अर्जित करने के तमाम आरोप लगे थे। इस दौरान उपेंद्र राय को जेल की चार दीवारी के भीतर रहना पड़ा था। वहीं मीडिया ट्रायल की वजह से उन्हे काफी मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी थी।
लेकिन जीत सच की हुई है और पिछले दिनों सीबीआई ने विशेष अदालत में मजबूती से कहा कि उन्हे उपेंद्र राय द्वारा पैसों के लेन-देन के मामले में कोई गलत लाभ अर्जित करना नहीं मिला है। इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग का सवाल ही नहीं उठता। सीबीआई ने कहा कि उपेंद्र राय पर लगाए गए आरोप सही नहीं पाए गए हैं।