मुख्य मंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना से भोजपुर,बिहार के विद्यार्थियों में बिहार को जानने-समझने की तरफ रूचि बढ़ रही है।
इसी के मद्देनजर सोमवार,2 दिसंबर2019 को सुबह नौ बजे भोजपुर स्थित मध्य विद्यालय रतनाढ़ गांव से बिहार दर्शन के लिए बस यात्रा की शुरुआत हुई।
बिहार दर्शन का बैनर लगे शैक्षणिक परिभ्रमण दल की बस को
प्रधानाध्यापक मो. निजामुद्दीन और रतनाढ़ के मुखिया श्री विनोद चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किए।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य और विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री विनय राम , आरजेएस एडमिन अजय कुमार सहित अभिभावकगण एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे। परिभ्रमण दल में शिक्षक श्री चंद्रशेखर सिंह, राजू कुमार राय, गंगा राम चौधूरी के साथ आरजेएस आइडियल एजुकेशन सेन्टर के भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विनर विद्यार्थी सत्यम आदित्य भी शामिल हैं। यात्रा के शुभारंभ पर सत्यम ने आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया को बताया कि वैसे तो बिहार के बारे हम किताबों में पढ़ते हैं लेकिन शिक्षक के साथ बिहार के दर्शनीय स्थानों पर जाकर देखना ,सुननाऔर समझना बड़ा ही रोमांचक होगा। मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं। शैक्षणिक यात्रा का मुझे पहली बार मौका मिला है।
मैं परिभ्रमण से लौटकर यात्रा-वृतांत और संस्मरण लिखूंगा और विद्यालय में सुनाऊंगा।इससे हमारे बाकी साथियों को भी जानकारी मिलेगी।
मुख्य मंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के अंतर्गत भोजपुर के विद्यार्थियों की बिहार दर्शन यात्रा
RELATED ARTICLES