फ़िनलैंड मैं गत अप्रैल महीने में हुए आम चुनाव में सोशल डेमोक्रेट पार्टी के परिवहन मंत्री को अगले प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया हैं ,34 वर्षीय सना मरीन फ़िनलैंड की परिवहन मंत्रालय की बागडोर छोड़ अब देश की प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगी |दुनिया के इतिहास में पहली बार इतने कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगे | सना मरीन फ़िनलैंड के सोशल डेमोक्रेट पार्टी से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया हैं उन्हों ने कहा की ” मैं ने कभी अपने उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा वही राजनीति में आना मेरे लिए कहीं आसान नहीं था बल्कि किसी मजबूरी में आई थी ” |
55 लाख की आबादी वाले देश में अप्रैल में हुए चुनाव में सोशल डैमोक्रेटिक पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई थी. लेकिन सना मरीन का पीएम पद के लिए चुनाव प्रधानमंत्री एन्टी रिने के इस्तीफा देने के बाद हुआ., मरीन रविवार को हुए मतदान को जीत कर निवर्तमान नेता ऐन्टी रिने का स्थान लिया जिनहो ने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था|
वही मरीन ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा की हमें जनता का विश्वास जितने क लिए बहुत काम करने होंगे
इसी के साथ मरीना दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गयी साथ हम आपको बता दे की मरीना के बाद यूक्रेन के ओलेक्सी होन्चारुक दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं जिनकी उम्र 34 साल हैं