वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तिरुअनंतपुरम में दूसरे टी-20मैच के दौरान भारतीय विकेट कीपर रिषभ पंत ने कैच छोड़ा तो मैदान में मौजूद दर्शक ‘धोनी-धोनी’ चिल्लाने लगे। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों को ऐसा नहीं करने को कहा इससे पहले कोहली ने कहा था कि पंत के लिए दर्शकों को ‘धोनी-धोनी’ चिल्लाना अनुचित है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए |
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 171 रन का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज ने ठोस शुरुआत दी. 4 ओवर में बिना विकेट खोए वेस्टइंडीज 24 रन बना चुकी थी. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एविन लेविस ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन एज लेकर विकेटकीपर के पास गेंद गई, लेकिन ऋषभ पंत ने कैच छोड़ दिया. अगर पंत कैच करते तो टीम इंडिया को पहला विकेट मिल सकता था. कैच छोड़ने के बाद फैन्स धोनी-धोनी चिल्लाने लगे. बाउंडरी पर खड़े विराट कोहली फैन्स से नाराज दिखे और इशारे से सपोर्ट करने को कहते दिखे. उनके गुस्से वारी हव भाव को लोग समझ चुके थे |