नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच सोमवार सुबह यातायात बंद कर दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए पर यातायात बंद कर दिया गया है. नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों से मथुरा रोड, आश्रम और डीएनडी मार्ग तथा बदरपुर से आने वालों को आश्रम चौक वाले मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की जाती है.’’
जामिया विश्वविद्यालय की छात्राएं आज सुबह हॉस्टल छोड़ कर अपने घर जा रही हैं. छात्राओं का कहना है कि हमें डर है कि फिर से हिंसा हो सकती है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सभी मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया है. सभी स्टेशन पर अब मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है. बता दें कि कल जामिया में हिंसा के चलते दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुखदेव विहार स्टेशन के एंट्री और एग्जिट दोनों गेट बंद कर दिए गए थे. इसके साथ ही आश्रम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन और जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार, शाहीन बाग स्टेशन को बंद किया गया था.`