नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन की आग अब असम, दिल्ली के बाद यूपी में भी देखने को मिल रही है. यूपी के लखनऊ, अलीगढ़ समेत कई जगह प्रदर्शन हुआ. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
इससे पहले एएमयू में रविवार शाम को छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प के दौरान हुए पथराव में अलीगढ़ के डीआईजी समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए थे. एएमयू में तनाव को देखते हुए विश्वविद्यालय को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन का दावा है कि फिलहाल सभी जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है. अलीगढ़ में आसपास के जिलों से वरिष्ठ अधिकारी लगा दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के सन्दर्भ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सभी के द्वारा कानून का पालन किया जाए. राज्य में कायम अमन चैन के माहौल को प्रभावित करने की किसी को अनुमति नहीं है.