गत रविवार को खेले गए 5 मैचों की oneday सिरीज़ का पहला मैच वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट से जीत कर से सीरीज में 1-0 बढ़त बना चुकी हैं |
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के आक्रामक शतक और शाई होप के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले वनडे मैच में भारत को 13 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। हेटमायर ने 106 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 139 रन बनाए जो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर हैं होप (151 गेंदों पर नाबाद 102) ने भी सधी हुई शतकीय पारी खेली।वहीं दूसरे विकेट लिए इन दोनों ने 218 रनों की साझेदारी पूरी कर भारत के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी अपने नाम की |
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो की कारीगर साबित होते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही सलामी जोड़ी रोहित शर्मा व के एल राहुल की जोड़ी 21 रन पर हीं ढेर हो गयी के एल राहुल मात्र 6 रन पर आउट हो गए , वहीं उसके बाद आए श्रेयस अय्यर (88 गेंदों पर 70) और ऋषभ पंत (69 गेंदों पर 71) ने चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी और केदार जाधव (35 गेंदों पर 40) के उपयोगी योगदान से टीम आठ विकेट पर 287 रन तक पहुंचने में सफल रही |