मुल्ताननगर निवासी व्यापारी दिनेश शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। व्यापारी का आरोप है कि प्रवीण ने उनके सात साल के बेटे को भी धक्का दिया। प्रवीण नशे में थे। सड़क पर बच्चों को उतार रही बस से साइड नहीं मिलने पर वह भड़क गए थे। व्यापारी ने टीपीनगर थाने में शिकायत की है।
‘बस से बच्चे उतर रहे थे, प्रवीण हॉर्न बजाए जा रहे थे’
दिनेश शर्मा ने बताया कि उनका सात साल का बेटा यशवर्धन मेरठ पब्लिक स्कूल, वेदव्यासपुरी में पढ़ता है। उसे स्कूल बस लाती और लेजाती है। शनिवार दोपहर भी बस उसे छोड़ने मुल्ताननगर आई। वह बागपत रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक पर उसका इंतजार करने लगे। बच्चे बस से उतरे रहे थे, तभी प्रवीण भी कार से पहुंचे। प्रवीण बार-बार कार का हॉर्न बजाने लगे। उनसे इंतजार बर्दाश्त नहीं हो रहा था।
कार से उतर की गाली-गलौज: बता दें कि रास्ते में बस खड़ी होने के कारण प्रवीण कुमार कार का हॉर्न बजाने लगे। फिर भी बस नहीं हटा तो प्रवीण कुमार कार से बाहर निकले और रोड पर खड़े दीपक से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। दीपक ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। क्रिकेटर ने बाइक पर बैठे उनके बेटे यशवर्द्धन को नीचे फेंक दिया। मारपीट में पिता-पुत्र को चोट लगी है जिसके अधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
शराब के नशे मे धुत थे प्रवीण कुमार ; व्यापारीव्यापारी के मुताबिक प्रवीण कुमार शराब के नशे में धुत थे। रास्ते से बस हटने में थोड़ा विलंब होने पर वह आपा खो बैठे। दिनेश का आरोप है कि प्रवीण ने उनकी बाइक को धक्का दिया, जिससे उनकी अंगुली टूट गई। साथ बैठे बेटे को भी बाइक से गिरने के कारण चोट पहुँची इसके बाद प्रवीण मौके से निकल गए।