नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में अब मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉलिंग और एसएमएस सेवा को भी रोक दिया गया है।
कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने मैसेज जारी किया है। एयरटेल ने कहा कि हमने सरकार के आदेश पर दिल्ली के कई इलाकों में कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। सरकार के आदेश के बाद रोक को हटा दी जाएगी।
एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने दिल्ली के कुछ इलाकों में कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। टेलिकॉम कंपनियों ने दिल्ली के मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में सेवाएं रोक दी हैं।
इसी के साथ दिल्ली में अबतक 19 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।
1. वसंत विहार
2. बाराखंभा रोड
3. मंडी हाउस
4. पटेल चौक
5. लोक कल्याण मार्ग
6. उद्योग भवन
7. ITO
8. प्रगति मैदान
9. खान मार्केट
10. केंद्रीय सचिवालय
11. लालकिला
12. जामा मस्जिद
13. चांदनी चौक
14. विश्वविद्यालय
15. जामिया मिलिया इस्लामिया
16. जसोला विहार
17. शाहीन बाग
18. मुनेरका
19 जनपथ।