बिहार बोर्ड की तैयारी में जुटे आरजेएस-आई ई सी के विद्यार्थी, क्रैश कोर्स टेस्ट परीक्षा श्रृंखला का शुभारंभ
रतनाढ़ – भोजपुर:- आरजेएस , राम-जानकी संस्थान की 118वीं सकारात्मक बैठक बिहार के भोजपुर जिला के अंतर्गत आइडियल एजुकेशन सेंटर,रतनाढ़ में 15 दिसंबर 2019 को गई।
बैठक में विद्यार्थियों ने भारतीय एकीकरण के
सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति दिवस और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती-25दिसंबर के उपलक्ष्य में नमन-वंदन कर श्रद्धांजलि दी और इन महापुरुषों पर चर्चा की। तत्पश्चात सेंटर के विद्यार्थियों ने सकारात्मक ऊर्जा के साथ परीक्षा दी।
आरजेएस-आई ई सी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय कुमार ने बताया कि
आरजेएस की इस बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए क्रैश कोर्स के तहत आई ई सी के छात्र-छात्राओं का टेस्ट परीक्षा श्रृंखला की शुरुआत की गई है। इससे इसके अंतर्गत बोर्ड परीक्षा के छे विषयों में टोटल तीस टेस्ट होंगे और प्रत्येक के पांच-पांच टेस्ट होंगे। टेस्ट परीक्षा की श्रृंखला बोर्ड परीक्षा के एक हफ्ते पहले तक लगातार चलेगी। परीक्षार्थियों ने बताया की टेस्ट परीक्षा में कुछ कठिन प्रश्नपत्रों ने हमें और अधिक पढ़ने की ओर प्रेरित किया है । शिक्षकों के पढ़ाए प्रश्न का हमने उत्तर देने का पूरा पूरा प्रयास किया।कुछ छात्र-छात्राओं का कहना था कि टेस्ट परीक्षा हमें हमारी याददाश्त को बढ़ावा दे रहा है। टेस्ट श्रृंखला के शुभारंभ अवसर पर सरस्वती कुमारी,प्रीतम कुमार,रूनी कुमारी,अनुज कुमार, प्रमिला कुमारी, अरमान,नीतु कुमारी, पंशु कुमारी,आनंद कुमार,प्रिया कुमारी आदि ने भाग लिया। श्री अजय कुमार ने बताया कि ये हमारी आरजेएस के 25 राज्यों में सकारात्मक भारत आंदोलन के अंतर्गत इस साल की चौथी बैठक थी।
पिछले साल एक बैठक की थी। विद्यार्थियों और शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने आई ई सी से दो विद्यार्थियों और एक शिक्षक को राष्ट्रीय आरजेएस स्टार अवार्ड्स2020 प्रदान करने की घोषणा की है। ये अवार्ड्स नई दिल्ली में 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य सुशील मुनि हाॅल में 24जनवरी को प्रदान किए जाएंगे। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया -बिहार से मीडिया दर्शन के पत्रकार अमरेन्द्र मिश्रा और ओजस न्यूज के कुणाल सिंह को भी अवार्ड्स के लिए चयन कर लिया गया है।