वेस्ट इंडीज के वायें हाथ के माध्यम गति के तेज़ गेंदवाज़ शेल्डन कोट्टरेल अपने अनोखे अंदाज़ के लिए लोगो को आकर्षित कर रहे है| हम आपको बता दें की शेल्डन कोट्टरेल जब भी विकेट हासिल करते है तो उसे अलग हीं अंदाज़ में अपनी खुशी का इजहार करते है |
दरअसल विकेट लेते हीं शेल्डन कोट्टरेल ड्रेससिंग रूम की तरफ खड़े हो कर आर्मी सल्युट से संबोधित करने का उनका स्टाइल कुछ दिनों से सोश्ल मीडिया पर वाइरल हो रहा है |
वैसे उन्होने बीबीसी को एक इंटरव्यू में बताया था की मैं पेशे से भूतपूर्व सैनिक हूँ और ये आर्मी की शैली का सैल्यूट है , मैं जब भी विकेट लेता हूँ तो अपने जमैका डिफेंस फोर्स के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए ये सैल्यूट करता हूँ |
शेल्डन कोट्रेल जब भी विकेट लेते हैं तो वह सैल्यूट करते हुए जश्न मनाते हैं. इसके जरिए वह जमैका की डिफेंस फोर्स को ट्रिब्यूट देते हैं. वर्ल्ड कप में उनके जश्न का तरीका काफी लोकप्रिय हुआ था . कई बच्चे और बड़े क्रिकेट प्रेमी तथा अमूल इंडिया जैसी बड़ी कम्पनियां उनकी नकल करते नजर आए हैं. ठीक वर्ल्ड कप के भांति शेल्डन कोट्रेल भारत के साथ हो रहे सिरीज़ मे उसी प्रकार जश्न मानते देखे जा सकते हैं |
हालांकि मुहम्मद शामी भी उन के इस अंदाज़ की नकल करते देखे गए , जी हाँ ये वाकया वर्ल्ड कप 2019 का है जब शेल्डन कोट्रेल बल्लेवाजी के दौरान युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए इस बीच जब शेल्डन कोट्रेल पवेलियन की ओर लौट रहे थे तभी भारत के तेज़ गेंदवाज़ मुहम्मद शामी ने शेल्डन कोट्रेल के अंदाज में नकल करते हुए सैल्यूट किया , जिसे कप्तान विराट कोहली समेत सारे खिलाड़ी मज़े लेते देखे गए|
हालांकि कॉटरेल ने इस मजाक को हल्के में लिया और मजाकिया अंदाज में ही शमी को जवाब भी दिया. कॉटरेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि दोनों के बीच का पूरा एपिसोड बहुत मजेदार था. उन्हों ने लिखा, ‘महान मज़ा! महान गेंदबाजी. नकल करना सबसे बडी चापलूसी है.’|