लद्दाख के कारगिल में 145 दिन बाद शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट बहाल कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, कारगिल में हालात सामान्य होने की वजह से सेवा बहाल की गई हैं गौरतलब हैं, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से यहां मोबाइल इंटरनेट सस्पैंड था |
गौरतलब है की लगभग 145 दिन से लद्दाख समेत पूरे कश्मीर में इंटरनेट सेवा ठप थी जिसमें फिलहाल लद्दाख को राहत देते हुए इंटरनेट बहाल कर दी गयी जबकि कश्मीर में अभी तक इंटरनेट बंद हैं जिसका सीधा असर व्यवसाय से ले कर शिक्षा पर पड़ रहा है |
कुछ दिन पहले हीं कश्मीर के एक पत्रकार ने बताया था की कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने से युवा और व्यवसाय वर्ग के लोग को काफी मुस्सक्कत करनी पड़ रही हैं |
साथ हीं पत्रकार ने बताया की इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण हमें घर चलाने के साथ साथ पत्रकारिता करना मेरे वश के बाहर हैं , जिसके फलस्वरूप मे अब दिहाड़ी मजदूरी कर रहा हूं | जबकि उन्हो ने ने बताया की छात्रों को इतनी परेशानी हो रही है की उन्हें किसी भी तरह इम्तिहान से लेकर फार्म भरने की लिए मिलों दूर जाना पड़ता हैं जहां साइबर कैफे में लंबी-लंबी लाईने लगी होती है |
इस बात को हमें समझना होगा की बिना इंटरनेट के जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ रहा हैं | यूं तो माने तो कश्मीर की खबरें लोगो तक नही पहुँच पा रही हैं | स्वतंत्र पत्रकारिता का कश्मीर से गायब होते दिख रहा हैं |