दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी व प्रशांत किशोर द्वारा निर्मित स्लोगन का जवाब देने के लिए एक नया स्लोगन तैयार किया है । इससे पहले आम आदमी पार्टी ने “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल” का नारा दिया था। जिसके जवाब में बीजेपी ने कहा, “5 साल दिल्ली बेहाल अब नहीं चाहिए केजरीवाल” । चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी – बीजेपी में सियासी बयानबजी का दौर जारी है।
अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है । इसे देखते हुए दिल्ली बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 22 दिसंबर को रैली कर इसकी शुरुआत कर दी है । वहीं केजरीवाल ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है । इसके साथ दिल्ली बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन कर दिया है ।
हाल में ही केजरीवाल सरकार ने यह जानकारी दी थी कि वह चुनाव में रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किया है । प्रशांत किशोर इससे पहले भी कई पार्टियों के लिए काम कर चुके हैं और इनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है । 2014 में इन्होंने पीएम मोदी के लिए काम किया था, जिसमें पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई थी । साथ हीं प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड में साल 2018 को शामिल हो गए |उन्होने काँग्रेस समेत भारतीय जनता पार्टी , जनता दल यूनाइटेड व कई राजनीतिक पार्टीयों के लिए चुनाव एजेंडा व स्लोगन तैयार किया हैं |
प्रशांत किशोर मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं ,प्रशांत किशोर ने 2013 में आम चुनाव की तैयारी के लिए एक मीडिया और प्रचार कंपनी सिटीजन्स फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (CAG) का निर्माण किया था , जिसके बाद उन्हे राजनीति जगत का बड़ा चेहरा मना जाने लगा |प्रशांत किशोर को नरेंद्र मोदी के लिए एक अभिनव विपणन और विज्ञापन अभियान बनाने का श्रेय दिया गया था जिसमें चाई पे चचा चर्चा,3 डी रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन और सोशल मीडिया कार्यक्रम प्रमुख्य हैं |साथ हीं 2016 में कांग्रेस द्वारा पंजाब के अमरिंदर सिंह के अभियान में मदद करने के लिए किशोर को पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए नियुक्त किया गया था|
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एक स्लोगन जारी किया है- अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल । इसमें पीएम मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल फिर से अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं । वहीं इस पर जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी एक नारा तैयार किया है। बीजेपी का स्लोगन है- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल। दोनों पार्टियां इसके माध्यम से एक दूसरे को निशाना बना रही हैं
।
“अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल” बनाम “5 साल दिल्ली बेहाल अब नहीं चाहिए केजरीवाल” , जनता किसकी सुनेगी ?
RELATED ARTICLES