रविवार को हुए जेएनयू में हमले की पूरी ज़िम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल नाम की संगठन ने ली हैं | गौरतलब हैं की संगठन के मुखिया पिंकी चौधरी का दावा है वो सारे नकाबपोश हमारे ही संगठन के थे | साथ हीं उन्हों ने कहा की जो भी देशविरोधी काम करेंगे उन्हें ऐसा ही जबाब दिया जाएगा|विडियो में उन्हों ने कहा की ये लोग हमारे हीं देश का खाते हैं यही रहते हैं और इसी देश में शिक्षा प्राप्त करते हैं देशविरोधी गतिबिधिया करते हैं जो हिन्दू रक्षा दल कभी स्वीकार नहीं करेगा |
वहीं हम आपको बता दे की गत रविवार शाम को जेएनयू के कैंपस में 50 से अधिक नकाबपोश लोगो ने छात्रों पर हमला कर दिया , जिसमें छात्रों को बुरी तरह पिटा गया|छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी तक को नहीं छोड़ा| जिसके बाद नकाबपोश लोगो की तस्वीर सोशल मीडिया से ले कर इंटरनेट पर फैल गयी |हमले के बाद एबीवीपी (ABVP) व एआईएसएफ़ (AISF) के छात्रों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया |
जेएनयू की घटना पर मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने भी नाराजगी जताई है। संगठन का कहना है कि विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस का कंट्रोल न होना दुखद है। संगठन ने पुलिस की आलोचना की। अखिल भारतीय कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस छात्रों पर भीड़ के बर्बर हमले की शर्मनाक मूकदर्शक बनी रही। उन्हों ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य में विफल रहे, यह शर्मनाक है।
साथ हीं अभी तक इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई हैं | इस मामले में अलग-अलग शहरों समेत लगभग पूरे देश में छात्रों के साथ समर्थन ज़ाहिर करते हुए छात्र आंदोलन व फ्लैग मार्च निकले | मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया के पास ढेरों छात्र समर्थक जमा हुए साथ हीं कई फिल्मी हस्तियों ने भी इस आंदोलन के समर्थन में धरणे पर बैठे |