पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद,अब टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच के लिए इंदौर मे उतरेगी | यह मुक़ाबला साम 7 बजे से खेला जाएगा ,इंदौर के होल्कर स्टेडियम मे होने वाले इस टी20 मैच मे अनुमान लगाया जा रहा है की भारत की जीत पक्की है क्योंकि अब तक यहां 8 अंतरराष्ट्रीय मैच (2 टेस्ट, 5 वनडे, 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय) खेले जा चुके हैं और सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.इसलिए यह मैच बहोत हीं अहम साबित होगा दोनों हीं टीम के लिए |
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और तब भी भारत ने श्रीलंका की मेजबानी की थी. दिसंबर 2017 में बड़े स्कोर वाले इस मैच में रोहित ने 43 गेंद में 118 जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रनों से मैच जीता |भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय से किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज जीतने में नाकाम रहे श्रीलंका व मलिंगा को मेजबान टीम को हारने के लिए विशेष प्रदर्शन करना होगा |
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका- लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन रजिता.