विधायक बना तो न वेतन लूंगा न सुविधाएं :विपिन शर्मा
नई दिल्ली, (23 जनवरी) रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आर्शीवाद से अगर मैं विधायक बना तो न तो वेतन लूंगा और न ही प्रदत्त सुविधाओं को ग्रहण करूँगा जो एक विधायक को दी जाती है। . मैं जनता की सेवा निस्वार्थ भाव करूँगा। उन्होंने यह घोषणा आज यहाँ संवाददाता सम्मलेन मेँ की।
मेरे पत्रकार साथियों आज आपके साथ बैठने का सबसे बड़ा और अहम कारण यह है कि हम आज से एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम है आपके आईडिया में है दम तो पूरा करेंगे हम जिसके तहत रोहताश नगर की जनता रोहताश नगर का एक-एक व्यक्ति अपनी समस्या और सुझाव हमें देंगे जिनको हम अपने घोषणापत्र में शामिल करेंगे और उनका शत-प्रतिशत समाधान भी कराएंगे जाएगा क्षेत्र की जनता से मेरी अपील है कि 8447292918 पर व्हाट्सएप करें या मैसेज करें अपनी समस्या बताएं और सुझाव भी दे आपके माध्यम से मैं जनता से अपील करूंगा कि मेरे पिता की ही तरह मुझ पर विश्वास बताएं मुझे विजय दिलाएं मैं आपका बेटा आपका भाई आपका साथी सदैव आपके साथ रहूंगा। श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान केजरीवाल सरकार सत्ता में आई थी तो उसने वादा किया था कि उनके विधायक या मन्त्री कोई सरकारी सुविधा नहीं लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कांग्रेस जो कहती वह करती है।
मैं विपिन शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री रामबाबू शर्मा हूं स्वर्गीय रामबाबू शर्मा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक भी रहे अपने कार्यकाल में स्वर्गीय रामबाबू शर्मा ने इस क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए उन कार्यों की वजह से रोहतास नगर को पूरी दिल्ली में एक अलग पहचान मिली रोहताश नगर की जनता आज भी स्वर्गीय रामबाबू शर्मा का सम्मान करती है उनसे प्रेम करती है
मित्रों रोहताश नगर आम आदमी पार्टी के लिए राजनीति का अखाड़ा है और भाजपा के लिए केवल एक विधानसभा क्षेत्र जबकि मेरे लिए यह मेरा अपना घर है मेरे अपने लोग हैं मेरे पिताजी जिस तरह क्षेत्र की मदद के लिए किसी भी कार्य के लिए हर समय तैयार रहते थे उसी तरह मेरे परिवार का प्रत्येक सदस्य रोहताश नगर की जनता की सेवा और इनकी सहायता के लिए हर समय तैयार रहता है आप सभी जानते हैं क्षेत्र की निवर्तमान विधायक जो आम आदमी पार्टी से हैं 5 वर्ष तक जनता उन्हें खोजती रही क्षेत्र की जनता उनके दर्शनों के लिए तरस गई मगर विधायक कहीं नजर नहीं आई विधायक अगर नजर आई तो भ्रष्टाचार के आरोप में जहां आम आदमी पार्टी के एक मुस्लिम नेता ने उन पर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹900000 ठगने का आरोप लगाया है वह ऐसी पहली विधायक हैं जिन पर इस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं पुलिसकर्मी के साथ उनके दुर्व्यवहार की घटना से सभी परिचित हैं रोहताश नगर की जनता भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे ऐसे किसी नेता को वोट नहीं करेगी ऐसा मेरा विश्वास है.
मुझे ऐसा लगता है कि रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रहने वाली है मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है सभी जानते हैं कि भाजपा समाज को तोड़ने की राजनीति कर रही है झूठ और प्रपंच अब किसी से छिपा नहीं है भाजपा के इस कुचक्र को कांग्रेस की तोड़ सकती है कांग्रेस समाज को जोड़ने का काम करती है आप सभी जानते हैं कि दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी शीला दीक्षित जी मुख्यमंत्री थी तब उन्होंने दिल्ली की सूरत बदल दी थी दिल्ली में हुए विकास कार्य अनेक फ्लाईओवर यातायात के बेहतर विकल्प मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस सरकार की ही देन थी रोहताश नगर की जनता मेरा सहयोग करेगी मुझे वोट करेगी इसका मुझे पूरा यकीन है और मैं भरोसा दिलाता हूं चुनाव जीतने के बाद रोहताश नगर को दिल्ली की सबसे आदर्श विधानसभा बनाना मेरा काम रहेगा चुनाव जीतने के बाद मेरी प्राथमिकता में जो काम है उसमें महिला सम्मान और महिला सुरक्षा सबसे ऊपर है इसके लिए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे सभी बाजारों में महिलाओं के लिए विशेष पिंक टॉयलेट बनाने की योजना है छात्रों की सुविधा के लिए रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र में 5 आधुनिक लाइब्रेरी अच्छे स्वास्थ्य के लिए 5 ओपन जिम और सभी मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाना मेरा लक्ष्य रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क अंधेरी नहीं रहेगी लोनी रोड का चौड़ीकरण कराया जाएगा सभी सड़कों की मरम्मत होगी सीवर लाइन न टूटने दी जाएगी और ना ओवरफ्लो होने दी जाएगी अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्था पूरे क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएगी शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर दिलाना मेरा मकसद रहेगा