NSAअजीत डोभाल गुरुवार को पांच देशों के समूह BRICS के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए. अधिकारियों ने बताया कि समूह के एनएसए की 10वीं बैठक में चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची और रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान भारत और चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच भी चर्चा हुई।
इस बैठक की मेजबानी ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के मौजूदा अध्यक्ष रूस द्वारा की गई. रूस के एक अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के अलावा आतंकवाद और चरमपंथ पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
LAC विवाद के चलतेभारत-चीन के बीच हुई ऑनलाइन बैठक
ऐसे समय में जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीन के स्टेट काउंसलर के बीच हुई ये ऑनलाइन बैठक अहम मानी जा रही है. दोनों देशों के बीच तनाव का असर इनके आपसी कूटनीतिक संबंधों पर भी पड़ रहा है।