मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मांग वाले राहुल गांधी के बयान पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार किया. उन्होंने पुदुचेरी की एक सभा में कहा कि सच्चाई ये है कि मछुआरों के लिए वर्तमान की एनडीए सरकार ने साल 2019 में ही मंत्रालय बनाया है|
प्रधानमंत्री ने कहा, ”सिर्फ 2 सालों में ही मछुआरों के लए बजट में करीब 80 फीसदी का इजाफा किया गया है. इसी तरह पिछली एनडीए सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासी समुदायों के लिए मंत्रालय बनाया था|
Dear PM,
Fisherfolk need an independent and dedicated ministry of fisheries, not just a department within a ministry.
PS- “Hum do Humare do” obviously hurt bad.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 25, 2021
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटलवार किया. उन्होंने कहा, ”डियर पीएम, मछुआरों को मछली पालन के लिए एक स्वतंत्र और समर्पित मंत्रालय की जरूरत है, न कि एक मंत्रालय के भीतर एक विभाग की. PS- ‘हम दो हमारे दो’ से असर हुआ है|
बता दें कि चुनावी राज्य पुदुचेरी और केरल के दौरे पर गए राहुल गांधी लगातार मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मांग कर रहे हैं. बुधवार को कोल्लम में बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह केंद्र सरकार में मत्स्य संबंधी अलग मंत्रालय बनाने के लिए संघर्ष करेंगे, ताकि मछुआरा समुदाय को इन परेशानियों से मुक्ति मिले और उनके हितों की रक्षा हो.|