ipl 2021 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिया. जडेजा ने सिर्फ 28 गेंदो में नाबाद 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 192 रनों का लक्ष्य दिया. जडेजा ने 20वें ओवर में 37 रन जड़े|
इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए 20वें ओवर में 37 रन दिए. आईपीएल के इतिहास का यह संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर हो गया है. इससे पहले आईपीएल 2011 में प्रशांत परमेश्वरन ने एक ओवर में 37 रन दिए थे. उस वक्त क्रिस गेल ने उनके खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था|
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. आईपीएल 2021 में वानखेड़े में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. हालांकि, उनका यह फैसला फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने सही भी साबित किया|
गायकवाड़ और प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 74 रनों की साझेदारी की. गायकवाड़ 25 गेंदो में चार चौके और एक छक्के की बदौलत 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने काइल जैमिसन के हाथों कैच आउट कराया|
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सुरेश रैना 18 गेंदो में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान तीन छक्के और एक चौका जड़ा. इसकी अगली ही गेंद पर फाफ डू प्लेसिस भी 41 गेंदो में 50 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया|
17वें से 19वें ओवर तक सिर्फ 18 रन बने. इस समय ऐसा लग रहा था कि मानो चेन्नई अब सिर्फ 160-170 के बीच का स्कोर बना पाएगी, लेकिन आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन जड़कर टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचा दिया|
जडेजा ने सिर्फ 28 गेंदो में नाबाद 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 37 रन जड़े. वहीं अंबाती रायडू ने सात गेंदो में 14 और एमएस धोनी तीन गेंदो में दो रन बनाकर नाबाद रहे|