ग़ाज़ियाबाद: कहते हैं कि लोगों की सेवा करने के लिए किसी को प्रेरित नहीं किया जा सकता, ये अपने अंदर के मन का भाव होता है जो किसी इंसान में समाजकल्याण का भाव पैदा करता है। लगातार 8 सालों से अपने जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करते आ रहे विकास हिंदू अपने अंदर जनसेवा का भाव समाए रखते हैं। रक्तदान जिसे महादान मैं गिना जाता है किसी इंसान द्वारा सर्वोच्च दान होता है। अपने रक्त की एक एक बूंद से किसी दूसरे की जान बचाने की उम्मीद रखना अपने आप में एक सुखद क्षण की अनुभूति कराता है। और शायद इसलिए विकास हिंदू 8 सालों से लगातार या किसी को भी जरूरत पड़ने पर रक्त दान करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं गाजियाबाद के रहने वाले समाजसेवी विकास 22 सितंबर अपने जन्मदिवस के अवसर पर गाजियाबाद ज़िला अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते आ रहे हैं जिसमें वो खुद तो रक्तदान करते हैं ही और साथ में अनेक युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी करते हैं। अभी हाल ही में 18 वर्ष की एक किशोरी को 6 यूनिट रक्त की आपातकाल में जरूरत पड़ी, जैसे ही विकास हिंदू को इस बात का पता चला तो तुरंत खुद एक यूनिट का दान किया और अपने मध्यम से 2 यूनिट रक्त की व्यवस्था करवाई। जानकारी के मुताबिक विकास हिंदू गाजियाबाद नगर निगम की टीम 100 के कोऑर्डिनेटर भी है जो विभिन्न माध्यमों जैसे कि धार्मिक क्रियाकलाप, गौ सेवा, जलापूर्ति के लिए नल लगवाना आदि काम करवाए हैं। अबतक सैकड़ों खराब नलों को स्वचालित भी कराया है और अब स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आए हैं। और साथ ही साथ युवाओं को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करते आए हैं। विकास हिंदू ने लोगों से खासकर युवाओं से अपील की है कि कोरोना के काल में आगे आकर जरूरतमंदों की साहयता की जाएं।