नोएडा :मारवाह स्टूडियो से 30 अक्टूबर को एक नयी शुरुआत की गयी| द टर्बन ट्रैवेलर नाम से प्रसिद्द अमरजीत सिंह चावला अपनी कार से अब तक 87 देश घूम चुके हैं और इनका टारगेट 200 देशों में भारत और धर्म का प्रचार प्रसार करना है | 30 अक्टूबर को यह कोरोना काल के बाद फिर से स्पिरिचुअल टूर पर मारवाह स्टूडियोज से निकले|
अमरजीत सिंह चावला ने अपने इस टूर के बारे में बताते हुए कहा की मुझे बहुत इंस्पिरेशन मिलती है जब मै सारी दुनिया घूमता हूँ और अपने भारत और धर्म को पूरी दुनिया तक फैलाता हूँ| इस यात्रा के पीछे उनका मकसद लोगों से अपना सपना जीने के लिए कहना है। उनका मानना है कि सपने अच्छे होते हैं और दुनिया में ढेर सारी नकारात्मकता के बावजूद हमें सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए। अगर आप पूरे लगन से सपने को सच बनाने के लिए काम करें तो सपने सच हो सकते हैं। इसमें समय लग सकता है पर अगर आपको सपने से प्रेम और लगाव हो तथा हिम्मत और आत्मविश्वास हो तो कोई भी सपना ऐसा नहीं है जिसे पूरा नहीं किया जा सके।
अमरजीत सिंहं चावला ने ये यात्रा शुरू करने से पहले icmei के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह की तारीफ की और कहा वो बहुत सुन्दर व्यक्तित्व के इंसान हैं|
बता दें की टर्बन ट्रैवलर अमरजीत सिंहं चावला ने दिल्ली से लंदन तक की 36,500 किलोमीटर की सड़क यात्रा – 30 देशों से होते हुए 131 दिनों में पूरी की थी । इस दौरान वे दुनिया के 150 शहरों से गुजरे। सपनों के अपने इस अभियान को वे 40 साल से संजोए हुए थे।
बता दें की 30 अक्टूबर को अमरजीत सिंह चावला फिर से दुनिया घूमने के लिए निकले जिसमें वो धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे और दुनिया को देखेंगे और जानेंगे|
बता दें की अमरजीत सिंह चावला और उनकी मिसेस को नए टूर के लिए रवाना करते हुए aaft का झंडा दिखाया गया साथ ही सभी की तरफ से सेफ और अच्छी यात्रा के लिए अमरजीत सिंह चावला को शुभकामनाएं भी दी गयी| झंडी दिखाकर अमरजीत सिंह चावला (the turban travellor) को नयी यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया|
द टर्बन ट्रैवेलर नाम से प्रसिद्द अमरजीत सिंह चाव AAFT स्पिरिचुअल टूर के लिए रवाना
RELATED ARTICLES