ग्रेटर नोएडा में स्थित eco village 3 सोसायटी में धार्मिक सेवा समिति ने एक इवेंट आयोजित किया गया, जिसका आयोजन orgnifarma के डायरेक्टर डॉ.अमित , नीरज तिवारी, संदीप सरकार, देवाशीष घोष, मृत्यूजंय झा, मिस्टर अजय ने मिलकर किया. यह इवेंट दिवाली मेला के तौर पर रखा गया, जिसमें डांस, तंबोला, हांडी-फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. जहां खाने-पीने से लेकर, साज सजावट, ज्वैलरी, कपडों का स्टॉल सजाया गया था. खाने-पीने में तरह तरह की खाने की डिश जैसे लिट्टी चोखा, पाव-भाजी चाट पकौड़ी सब थे. इस इवेंट में सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षक करने वाली ‘D’ India chai ghar रहा. यह स्टॉल पत्रकार और राइटर दीपिका द्विवेदी ने लगाया था. इस स्टॉल के जरिए डी इंडिया चाय घर ने लोगों को अपने (स्लोगन चाय पीएं, मस्त जीएं) के जरिए शिक्षा दी कि हम सबकी कोई ना कोई कहानी ज़रूर होती है और हम सब अपनी कहानी का सबसे खूबसूरती भरा किरदार एक्टर के तौर पर हम ही निभाते हैं. हम अपनी ज़िदंंगी सबसे दमदार हीरो होेते हैं. इसलिए, हमेशा टेंशन मुक्त रहना चाहिए…
eco village 3 सोसायटी में धार्मिक सेवा समिति ने एक इवेंट आयोजित किया जिसमें सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षक करने वाली ‘D’ India chai ghar रहा
RELATED ARTICLES