नॉएडा :- मारवाह स्टूडियो में 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन के तीसरे सत्र की शानदार शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के की गयी| इस फेस्टिवल का तीसरा सत्र “महिलाओं का सिनेमा में महत्त्व” पर आधारित था|
ICMEI के प्रेसिडेंट एवं मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह ने कहा की कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें महिलाएं लीड रोल में हैं और महिलाएं ही उस फिल्म की हीरो थी| और उन्होंने ये साबित किया की महिलाओं का भी महत्त्व फिल्मों में उतना ही है जितना पुरुषों का|
इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस दिलनाज ईरानी को अवार्ड से सम्मानित किया गया|
दिग्गज एक्टर रघुबीर यादव ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया और फिल्मों के बारे में बहुत कुछ बताया साथ ही उन्होंने ये भी कहा की ” हमेशा सीखते रहना ही ज़िन्दगी का मकसद होना चाहिए” |
एक्टर रघुबीर यादव को मोमेंटो से सम्मानित भी किया गया|
इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस राधा भट्ट, संजीव सूद, दिग्गज एक्टर अरुण बख्शी, हाई कमिश्नर ऑफ़ पपुआ न्यू गिनी, Ambassador of Paraguay महामहिम
फ्लेमिंग राउल दुआर्ते (Fleming Raul Duarte Ramos), कमांडर के एल गंजु, साइमा शेख शामिल रहीं|
इस कार्यक्रम में न्यूज़ बुलेटिन भी रिलीज़ किया गया| उसके बाद सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया| साथ ही महिलाओं के इस कार्यक्रम में कला भारती की टीम को भी खास सम्मानित किया गया|
मारवाह स्टूडियो में 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन एक्ट्रेस दिलनाज ईरानी को अवार्ड से सम्मानित किया गया
RELATED ARTICLES