नोएडा:- फ़िल्म सिटी में स्थित मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय “14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल” के दुसरे दिन के पहले सत्र में Token The Treasure फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया| इस ख़ास अवसर पर टोकन the treasure की पूरी टीम मौजूद रही|
इस सत्र का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया|
नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक, आइसीएमईआई के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह ने कहा कि आर्ट और कल्चर से बड़ा कुछ नहीं है इसी वजह से 2014 में इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का निर्माण किया गया| पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है पूरी दुनिया को भारत के साथ जोड़ने का और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देकर भारत को जितना ज्यादा हो सके उतने देशों से जोड़ा जा सकें |
लव पीस और यूनिटी थ्रू आर्ट एंड कल्चर, फिल्म टूरिज्म को हमने बढ़ावा दिया| संदीप मारवाह ने कहा की ये फिल्म फेस्टिवल नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल बन गया है|
इस कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू फोरम पोस्टर रिलीज़ किया गया|
इस कार्यक्रम में आकांशा भल्ला, एक्ट्रेस रीवा किशन, एक्टर अभिषेक दूहन, डायरेक्टर रविकला गुप्ता, हर्ष गुप्ता, म्यूजिशियन दिलीप सेन, दिग्गज एक्टर अरुण बख्शी, भजन सम्राट अनूप जलोटा, ambessdor ऑफ़ चिले महामहिम जुआन अंगुलो (Ambessdor of Chile) Juan Angulo) शामिल रहे|
इस कार्यक्रम में आकांशा भल्ला को टेलीविज़न एंड फैशन अवार्ड से सम्मानित किया गया| भजन सम्राट अनूप जलोटा को हिंदी सम्मान समारोह 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया| ambessdor ऑफ़ चिले महामहिम जुआन अंगुलो (Ambessdor of Chile) Juan Angulo) को हिंदी सम्मान समारोह 2021 अवार्ड से सम्मानित गया| साथ ही टोकन फिल्म की एक्ट्रेस रीवा किशन और एक्टर अभिषेक दुहन को icmei अवार्ड से सम्मानित किया गया|
इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म एंड telvision को लेकर ख़ास चर्चा में स्टूडेंट्स का उत्साव ख़ासा नज़र आया और सभी कलाकारों ने स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाया