नोएडा के फ़िल्म सिटी में स्थित मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय “14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल” के दुसरे दिन के दुसरे सत्र की शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के की गयी|
नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक, आइसीएमईआई के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह ने भारतीय सिनेमा का महत्त्व बताते हुए कहा की मैं जब जब विदेश गया हूँ हिंदी सिनेमा की तारीफ करते हुए हर देश ने बॉलीवुड का सम्मान किया है, हिंदी सिनेमा का सम्मान किया है| संदीप मारवाह ने कहा की हम सबको अपने भारतीय सिनेमा पर गर्व करना चाहिए क्यूंकि इसकी ताकत और इसकी सुंदरता पूरी दुनिया में फैली हुई है|
दिग्गज एक्टर अरुण बख्शी ने इस फिल्म फेस्टिवल में स्टूडेंट्स को सिनेमा की ताकत और मैजिक के बारे में बताया और भारतीय सिनेमा के लिए उन्होंने कितना स्ट्रगल किया इसका भी ज़िक्र किया|
इस कार्यक्रम में डायरेक्टर विक्की रनावत (VIcky Ranawat), एक्ट्रेस प्रियंका तिवारी, एक्ट्रेस रेनिता कपूर (renita Kapoor), इंद्रजीत घोष, सरल रनावत, माइक बेरी, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट हरियाणा के राम चंद्र jangra, अंजुम रिज़वी, hriju रॉय, Embassy of uzbekistan महामहिम azamjon mansurov, – Chargé d’ Affaires – Embassy of the Republic of Serbia Sinisa Pavic शामिल रहे|
इस कार्यक्रम में न्यूज़ बुलेटिन भी रिलीज़ की गयी|
AAFT मे 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल” के दुसरे दिन के दुसरे सत्र- संदीप मारवाह ने कहा की हम सबको अपने भारतीय सिनेमा पर गर्व करना चाहिए
RELATED ARTICLES