नोएडा के फ़िल्म सिटी में स्थित मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय “14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल” के तीसरे दिन के दुसरे सत्र की शानदार शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के की गयी| बता दें की ये सत्र बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर राज कपूर को समर्पित था|
नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक, आइसीएमईआई के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह ने कहा कि फिल्ममेकिंग करने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है, suffer करना पड़ता है, नदी, पहाड़ कंकड़ पत्थर सब पार करना ही पड़ता है तब ज़िन्दगी हसीन कहलाती है| और इसी तरीके से सिनेमा हसीं कहलाता है| डॉ संदीप मारवाह ने कहा की तन मन धन मान मर्यादा इज़्ज़त शोहरत सब दांव पर लगाना पड़ता है जब आप एक फिल्म बनाते हैं|
इस कार्यक्रम में फेस्टिवल ऑफ़ डायरेक्टर अशोक त्यागी ने ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के बारे में बताया|
दिग्गज डायरेक्टर राहुल रवेल, सिंगर अखिल सचदेव, Mr. Roman Masarik Charge d’ Affairs Embassy of the Czech Republic, cultural councelor, ईरान culture हाउस डॉ मोहम्मद अली रब्बानी, Deputy Head of the mission High Commission of the Gambia Mr. lamin Singhateh, मोरोक्को के राजदूत महामहिम मुहम्मद मलीकी , एक्ट्रेस पायल घोष , एक्ट्रेस गरिमा भंडारी मौजूद रहे|
इस कार्यक्रम में न्यूज़ बुलेटिन भी रिलीज़ की गयी|
इस कार्यक्रम में राज कपूर के ऊपर लिखी किताब के बारे में डायरेक्टर राहुल रवैल ने बताया की राज कपूर से जितना कुछ सीखा है वो सब इस किताब में लिखा है| इस किताब का फर्स्ट लुक भी इस कार्यक्रम में दिखाया गया|
इस कार्यक्रम में सिंगर अखिल सचदेव को iCMEI excellence अवार्ड से सम्मानित किया गया|
साथ ही गरिमा भंडारी को iCMEI excellence अवार्ड से सम्मानित किया गया| पायल घोष को iCMEI मोमेंटो से सम्मानित किया गया|
AAFT में तीन दिवसीय “14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल तीसरे दिन के दुसरे सत्र बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर राज कपूर को समर्पित
RELATED ARTICLES