नोएडा के फ़िल्म सिटी में स्थित मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय “14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल” के तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ‘हिंदी सिनेमा सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी जगत में काम करने वाले प्रतिष्ठित विभूतियों को सम्मानित किया गयाI हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी फिल्मों को लोकप्रिय बनाना और सिनेमा के माध्यम से एक राष्ट्रीय संस्कृति को विकसित करके राष्ट्र को एकजुट एवं एकीकृत करना हैI
मारवाह स्टूडियो आज भारत सहित पूरी दुनिया में मीडिया के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका है जहां पर कलाकारों एवं रचनाकारों को एक मंच मिलता है जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके मीडिया या फिल्म जगत के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं यहां पर संस्कृति और कला का एक ऐसा मंच प्रदान किया जाता है जिसकी प्रशंसा विदेशों में भी होती है ।
ICMEI के प्रेसिडेंट एवं मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह ने 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा में ‘हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह’ के दौरान कहा कि नोएडा फिल्म सिटी भारत का सबसे तेज गति से बढ़ता हुआ फिल्म सिटी है ‘इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री’ दुनिया का पहला ऐसा चेंबर है जो मीडिया एवं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह समर्पित है हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि 145 से अधिक देशों के साथ हम फिल्म के माध्यम से अपने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
इस हिंदी सम्मान समारोह में अमित बहल, महामहिम लीनियो आईरीन मोलिस मबूसेला, मोरोक्को के राजदूत मुहम्मद मलीकी, Mr. Roman Masarik Charge d’ Affairs Embassy of the Czech Republic, डायरेक्टर राजीव चौधरी, एक्टर राजेश खट्टर, एक्टर दीपक तिजोरी को हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2021 से सम्मानित किया गया|
एक्ट्रेस zeisha nancy को फेस्टिवल ऑफ़ मोमेंटो से सम्मानित किया गया|
मारवाह स्टूडियो में 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES