आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे पंजाब में अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेंगे. लेकिन इससे पहले एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को पंजाब में अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान का नाम लगभग तय है. भगवंत मान को ही मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर पेश किया जाएगा|
सीएम केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए आम जनता के फीडबैक के आधार पर चयन करने का ऐलान किया था. पार्टी ने एक नंबर जारी कर फीडबैक लिया है, जिसमें 22 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी है, जिसमें पहली पसंद भगवंत मान ही है. अब मंगलवार को फीडबैक के आधार पर केजरीवाल पंजाब सीएम के नाम का ऐलान करेंगे|
लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लिए भगवंत मान को सीएम फेस बना सकती है. पार्टी में सीएम चेहरे की रेस में भगवंत मान ही सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दी पंजाब में जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा था कि उन्हें भगवंत मान पार्टी के सीएम चेहरे के तौर पर पसंद है|