नोएडा के मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दूसरे दिन के दुसरे सत्र की शानदार शुरुआत की गई।
AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का भगवद गीता देकर स्वागत किया| मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं ICMEI के प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट का अभिवादन किया|
छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दुसरे दिन के दुसरे सेशन में dilli darlings fame ms deepshikha lungani (दीपशिखा लुंगानी), Ms Mitchelle David, Miss Monika Kandpal, फैशन शो choreographer एंड डायरेक्टर Mr Kaushik ghosh, Miss Vinati mehrotra (विनती मेहरोत्रा) और मिस पूजा मोटवानी शामिल रहे|
इस कार्यक्रम में फैशन कम्युनिकेशन के स्टूडेंट मिस्टर Shubham पांडेय के द्वारा Coffeetable बुक लॉन्च की गयी|
फैशन ही इस पूरी दुनिया को जोड़ रहा है और खुद को बयान करने का फैशन ही एक महत्वपूर्ण जरिया है जिसके द्वारा इस कार्यक्रम से लोगों को प्रेरित भी किया गया|
इस कार्यक्रम में चेक रिपब्लिक कंट्री से प्रेरित, नाइजीरिया, हंगरी, अफ़ग़ानिस्तान , egypt आदि जैसे देशों से प्रेरित होकर खूबसूरत फैशन कलेक्शन पेश किये गए जिसने सबका मन मोह लिया|
इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन का मोमेंटो देकर अभिवादन किया|
इस कार्यक्रम के अंत में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का धन्यवाद् दिया|
6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक दूसरे दिन के दुसरे सत्र में Shubham पांडेय के द्वारा Coffeetable बुक लॉन्च की गयी
RELATED ARTICLES