नोएडा के मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दूसरे दिन के तीसरे सत्र की शानदार शुरुआत की गई।
फैशन के इस कार्यक्रम में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का भगवद गीता देकर स्वागत किया|
मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं ICMEI के प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट का अभिवादन किया| साथ ही फैशन शो के लिए स्टूडेंट्स को सीख भी दी|
छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दुसरे दिन के तीसरे सेशन में Ghana के high commissioner हिज excellence क्वाकु असोमाह चेरेमेह (Kwaku Asomah cheremeh), Actress Miss manya पाठक, Mr Sagar Anand, Mr Vikkie Anand, Miss kaya singh, Miss Shreeja Singh, Ms Sakshi maheshwari शामिल रहे|
इस कार्यक्रम में फैशन कम्युनिकेशन की स्टूडेंट Miss प्रेरणा शर्मा के द्वारा Coffeetable बुक लॉन्च की गयी|
इस कार्यक्रम में ghana देश से प्रेरित होकर फैशन कलेक्शन पेश किया गया जिससे Ghana के high commissioner हिज excellence क्वाकु असोमाह चेरेमेह (Kwaku Asomah cheremeh) काफी प्रेरित हुए और स्टूडेंट्स की सराहना की| साथ ही Ghana के high commissioner को मॉडल्स और डिज़ाइनर द्वारा कंट्री डॉक्यूमेंट भी सौंपी गयी|
इस कार्यक्रम के फैशन शो में रूस, kirgystan आदि देशों से प्रेरित होकर कलेक्शन पेश किये गए जिसने सभी का मन मोह लिया|
इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन का मोमेंटो देकर अभिवादन किया|
इस कार्यक्रम के अंत में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का धन्यवाद् दिया
6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में Ghana के high commissioner को मॉडल्स और डिज़ाइनर द्वारा कंट्री डॉक्यूमेंट भी सौंपी गयी
RELATED ARTICLES