मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन के दुसरे सत्र की शानदार की गई। इस कार्यक्रम के फैशन शो में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का भगवद गीता देकर स्वागत किया| मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं ICMEI के प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट का धन्यवाद् किया | इस कार्यक्रम में फैशन कम्युनिकेशन की स्टूडेंट मिस नेहा राणा के द्वारा Coffeetable बुक लॉन्च की गयी|
छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में High Commissioner ऑफ़ Gambia His Excellence मुस्तफ़ा जवारा (Mustapha Jawara), Embassy ऑफ़ Gambia के deputy हेड Mr लेमिन सिंघातेह Lamin Singhateh), Embassy ऑफ Austria से ट्रेड कमिश्नर & commercial counsellor Mr हँस जोएर्ग होयेर्तनागल (Hans Joerg Hoertnagl), Embassy ऑफ़ romania से Deputy हेड ऑफ़ the मिशन Miss एलेना बिस्तयू (Elena Bistiu), TAAI-NR के चेयरमैन Mr राजन सहगल, Ms shivani सिंह, मिस जयश्री जैन, mr अमित आहूजा, एडिटर इन Dinon Ms Lubna Asif मौजूद रहे|
इस कार्यक्रम में mass कम्युनिकेशन स्टूडेंट के द्वारा न्यूज़ लेटर भी लांच किया गया|
इस कार्यक्रम में रोमानिया देश से प्रेरित होकर फैशन कलेक्शन पेश किया गया जिससे Embassy ऑफ़ romania से Deputy हेड ऑफ़ the मिशन Miss एलेना बिस्तयू (Elena Bistiu) काफी प्रेरित हुई साथ ही उन्हें मॉडल्स और डिज़ाइनर के द्वारा कंट्री डॉक्यूमेंट भी सौंपा गया|
High Commissioner ऑफ़ Gambia His Excellence मुस्तफ़ा जवारा (Mustapha Jawara) को भी मॉडल्स और डिज़ाइनर द्वारा कंट्री डॉक्यूमेंट सौंपा गया| आपको बता दें की इस कार्यक्रम में खास ज्वेलरी डिज़ाइन शो भी दिखाया गया जिसमें बेहद ही खूबसूरत ज्वेलरी कलेक्शन पहनकर रैंप पर मॉडल्स ने जलवा बिखेरा| इस कार्यक्रम के फैशन शो में अलग अलग देशों से प्रेरित होकर कलेक्शन पेश किये गए जिसने सभी का मन मोह लिया| इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन का मोमेंटो देकर अभिवादन किया
छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में High Commissioner ऑफ़ Gambia मुस्तफ़ा जवारा भी मौजूद रहे
RELATED ARTICLES