नोएडा के मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन के तीसरे और अंतिम सत्र की शानदार शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का भगवद गीता देकर स्वागत किया|
मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं ICMEI के प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट का धन्यवाद् किया |
इस कार्यक्रम में फैशन कम्युनिकेशन की स्टूडेंट मिस प्रेरणा वर्मा के द्वारा Coffeetable बुक लॉन्च की गयी|
छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन के तीसरे सेशन में सोशल एक्टिविस्ट और एक्ट्रेस Dr Rakhi आनंद Agarwal, लेक्चरर और फिल्ममेकर स्पेशलिस्ट इन ईरान नेशनल मीडिया से मिस लीला मोस्तफी (Leila Mostofi), फैशन स्टाइलिस्ट और डिज़ाइनर Mr अनुज lalwani, Miss भारती तनेजा, Miss Gunjan Taneja, मिस दीपिका मसीह शामिल रहे|
इस कार्यक्रम में बताया गया की अपने अंदर की खूबसूरती देखना ही असली खूबसूरती है और इसी पर फैशन कलेक्शन पेश किया गया जिसकी प्रेरणा उज़्बेकिस्तान, वियतनाम, chillie जैसे देशों से ली गयी|
इस कार्यक्रम के फैशन शो में अलग अलग देशों से प्रेरित होकर कलेक्शन पेश किये गए जिसने सभी का मन मोह लिया| साथ ही फैशन के अद्भुत कलेक्शन देखकर सभी स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ा और सभी ने मॉडल्स और Desigers से प्रेरणा ली|इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन का मोमेंटो देकर अभिवादन किया|
कार्यक्रम के अंत में अवार्ड सेरेमनी की गयी जिसमे फैशन शो के सभी बेस्ट designers को अवार्ड से सम्मानित किया गया|बेस्ट फैशन डिज़ाइन अवार्ड, मोस्ट क्रिएटिव कलेक्शन, बेस्ट commercial कलेक्शन, आदि अवार्ड्स से designers को सम्मानित किया गया|क्रायक्रम के अंत में संदीप मारवाह ने 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के बारे में कहते हुए कहा की ये पुरे भारत का सबसे बेस्ट फैशन शो है जिसमें सभी को बहुत बड़ी सीख मिलती है|
इस कार्यक्रम के अंत में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का धन्यवाद् दिया
AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन में चल रहे छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के तीसरे दिन के तीसरे सेशन में प्रेरणा वर्मा के द्वारा Coffeetable बुक लॉन्च की गयी
RELATED ARTICLES