राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज की ऐतिहासिक कथा का समापन 16 जुलाई को भव्य तरीके से हुआ। 10 जुलाई से 16 जुलाई तक चली श्रीमद भागवत कथा में देशभर के 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया है। कथा पाठ के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था भी मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा के द्वारा की गई थी। कथा के दौरान मुख्य यजमान के तौर पर शैलेंद्र शर्मा के माता पिता ने सातों दिन बैठकर कथा का श्रवण किया है
कथा समापन पर मुख्य आयोजक श्री शैलेंद्र शर्मा ने आदरणीय गुरुदेव पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी को स्वर्ण मुकुट भेंट किया। कथा के आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाओं जैसे कि टैंट, 24 घंटे भंडारा, बारिश के दौरान भक्तो के बैठने की व्यवस्था की आदरणीय गुरुदेव के द्वारा भी भूरि भूरि प्रशंसा की गई है। कथा के लिए किए गए इंतजामात पर खर्च हुए धन की व्यवस्था मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर की गई थी। पूरे देशभर में इतने बड़े भव्य आयोजन को लेकर कथा आयोजकों की सराहना की जा रही है।