कहते है पढ़ने से बड़ा कोई आनंद नहीं और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है। प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर का 10 से 18 फरवरी तक मेला लगा है। इस दौरान यहाँ कई बुक लॉन्चिंग हुई। इसी कड़ी में एनकडॉट पब्लिशिंग हाउस द्वारा भी पहले दिन कई पुस्तकों का विमोचन किया गया।
बता दें कि पहली पुस्तक गीत माला जलोटा द्वारा ‘Have the women left venus decoding Gender@workplace लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया । लेखिका ने बताया कि महिलाएँ नौकरी क्यों छोड़ती है और महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। साथ ही दूसरी पुस्तक मोहित के . मिश्रा द्वारा लिखी ‘ Ponder Awhile Message from light’ भी एनकडॉट पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित पुस्तक है। मोहित के. मिश्रा ने अपनी बुक के बारे में बताया , आध्यात्मिक जीवन की यात्रा कैसी होनी चाहिए ।
बता दें कि एनकडॉट पब्लिशिंग हाउस के संस्थापक सागर आजाद ने कहा , हमें ज्यादा से ज्यादा बुकों को पढ़ना चाहिए । बुक के माध्यम से हम अपने जीवन को शानदार बना सकते है। उन्होंने बताया कि उनके यहाँ फिक्शन , नान फिक्शन , कहानियाँ , सनातनी धर्म , विज्ञान सहित कई विषयों पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध है। भारत ही एक ऐसा देश है , जहाँ अनेक भाषाएँ बोली जाती है और कई भाषाओं में पाठकों के लिए पुस्तकें भी उपलब्ध है। भाषाएँ और पुस्तकें हमारी धरोहर है। हमें अपने धरोहर को जानना है तो हमें बुक पढ़ने पर जोर देना चाहिए।
प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक में एनकडॉट पब्लिशिंग हाउस द्वारा कई पुस्तकों का विमोचन किया गया
RELATED ARTICLES