किताबे वह साधन है जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते है। प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर का 10 से 18 फरवरी तक मेला लगा है। इस दौरान यहाँ कई किताब लॉन्च हुई। इसी कड़ी में ऐनकडोट पब्लिशिंग हाउस द्वारा भी दूसरे दिन कई पुस्तकों का विमोचन किया गया।
बता दें कि पहली पुस्तक देविका दास द्वारा ‘ Meghna ‘ लिखी गई । देविका दास ने अपनी किताब के बारे में कहा , मेघना में एक महिला अभिनेत्री बनकर नाटक करना चाहती है। महिलाओं को अपनी जिंदगी में अनेक रोल निभाने होते है। दूसरी पुस्तक कपिल राज द्वारा ‘A Mother by the Window’ लिखी गई। कपिल राज ने किताब के बारे में कहा, एक साधारण महिला जो घर चलाती है उसे अपनी पहचान बनाने के लिए किन -किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।
तीसरी पुस्तक लिजी जैन द्वारा ‘Aap Biti’ लिखी गई। लिजी जैन ने बताया कि मैं खुद एक महिला हूँ ,मुझे अपने हक के लिए क्या क्या करना पड़ा । मेरी आपबीती कहानी है।
साथ ही चौथी पुस्तक सनत मल्होत्रा द्वारा ‘Shri Ram’ लिखी गई। जिसमें लेखक ने भगवान राम का वर्णनन किया है। सभी पुस्तक ऐनकडोट पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित पुस्तक है।
बता दें कि ऐनकडोट पब्लिशिंग हाउस के संस्थापक सागर आजाद ने कहा , हमें ज्यादा से ज्यादा किताबों को पढ़ना चाहिए । किताब के माध्यम से हम अपने जीवन को अच्छा बना सकते है। उन्होंने बताया कि उनके यहाँ फिक्शन , नान फिक्शन , कहानियाँ , सनातनी धर्म , विज्ञान सहित कई विषयों पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध है। भारत ही एक ऐसा देश है , जहाँ अनेक भाषाएँ बोली जाती है और कई भाषाओं में पाठकों के लिए पुस्तकें भी उपलब्ध है। भाषाएँ और पुस्तकें हमारी धरोहर है। आज के लिए और सदा के लिए सबसे बड़ा मित्र है अच्छी पुस्तक ।
ऐनकडोट पब्लिशिंग हाउस द्वारा वर्ल्ड बुक फेयर में कई पुस्तकों का विमोचन किया
RELATED ARTICLES