नोएडा के मारवाह स्टूडियों में चल रहे तीन दिवसीय ’12 वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म ‘ कार्यक्रम के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में ‘ Reinvent Journalism In Amrit Kaal ‘विषय पर चर्चा की गई। भारतीय संस्कृति के अनुसार द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह , ( फेस्टिवल प्रेसिडेंट , प्रेसिडेंट ICMEI, चांसलर , एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्ट्स ) , एलचिन हुसैनली ( एंबेसडर ऑफ अजरबैजान ) , मुस्तफा जवारा (हाई कमीशन ऑफ गम्बिया ) , उदय कुमार मन्ना (संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक , आरजेएस पॉजिटिव मीडिया ) , दीपचंद माथुर , सुरजीत सिंह दीदेवर , ओनकरेश्वर पांडेय (सीनियर जर्नलिस्ट ) , मनोहर मनोज (सीनियर जर्नलिस्ट ) , संजय राय (सीनियर जर्नलिस्ट ) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण को ‘पुष्पगुच्छ ‘ देकर उनका स्वागत किया ।
डॉ संदीप मारवाह (फेस्टिवल प्रेसिडेंट , प्रेसिडेंट ICMEI, चांसलर , एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्ट्स ) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा, पत्रकार को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए , सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए जिससे जनता तक जो सूचना पहुंचाते है वह सही जानकारी हो।
वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने भी पत्रकारिता पर अपने – अपने विचारों को साझा किया।
कार्यक्रम के दूसरे हॉल एलचिन हुसैनली (एंबेसडर ऑफ अजरबैजान ) मौजूद रहे। जिसमें ‘ Khari Bulbul ‘फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी। कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह द्वारा एलचिन हुसैनली को फिल्म डॉक्यूमेंट्री के लिए Award of distinction देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि कार्यक्रम में ‘अमृतकाल का सकारात्मक भारत ग्रंथ भाग 2 ‘ का विमोचन किया , आरजेएस पीबीएच डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रीमियर और सकारात्मक भारत उदय यात्रा गुजरात के बैनर का लोकार्पण किया गया । साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छा काम रहे लोगों को अवार्ड भी दिया गया।
सभी अतिथिगण को डॉ संदीप मारवाह द्वारा ‘फेस्टिवल मोमेंटों ‘दिया गया ।