नोएडा के मारवाह स्टूडियों में चल रहे तीन दिवसीय ’12 वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म ‘ कार्यक्रम के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में ‘Radio Journalism and its influence ‘विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सुशील भारती (डायरेक्टर ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ) , शाहिद सिद्दीकी (सीनियर जर्नलिस्ट ) , आरजे रोहन और आरजे नलवा ( दिल्ली के कडक लोंडे ) , श्वेता झा (एडिटर , गुड न्यूज टूडे ) , आरजे कैंप ( गुलाटी ब्रदर्स , 95Hit FM), आरजे रितेश (गुलाटी ब्रदर्स ,95Hit FM ) , आरजे तृप्ति ( आरजे एंड इंफ्लुएंसर , Ishq FM ) , राजेश यादव (इंफ्लुएंसर ) , दिनेश कांडपाल ( सीनियर जर्नलिस्ट , इंडिया टीवी ) , सोनिका सिंह ( एंकर , एबीपी न्यूज ) , विपिन गौर (सेक्रेटरी ऑफ न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ) , आरके सिंह ( फार्मर इंजीनियर इन चीफ दूरदर्शन )ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण को ‘पुष्पगुच्छ ‘ देकर उनका स्वागत किया ।
सुशील भारती (डायरेक्टर ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ) ने कहा, रेडियो पत्रकार व्यापक श्रेणी के दर्शकों के लिए समाचारों की पहचान करते है, शोध करते है और उन्हें प्रस्तुत करते हैं । उनसे समाचार बुलेटिन , रिकॉर्ड साक्षात्कार और ध्वनि समाचार आइटम या लंबी सुविधाएँ प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जाती है।
वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने भी रेडियो पर अपने – अपने विचारों को साझा किया।
बता दें कि कार्यक्रम में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल फोरम ‘ पोस्टर का विमोचन किया साथ ही न्यूज बुलेटिन का विमोचन किया गया।
सभी अतिथिगण को सुशील भारती द्वारा ‘फेस्टिवल मोमेंटों ‘दिया गया ।