महिलाओं को हमेशा से ही साड़ियों का क्रेज रहता है। सिल्क साड़ी , बनारसी साड़ी या फिर कॉटन की साड़ियाँ हो। साड़ियों से उनका मन कभी नहीं भरता। नोएडा के एक्सपो सेंटर में उमंग Silk and Cotton साड़ियों द्वारा सिल्क और कॉटन साड़ियों का एग्जीबिशन 13 से 21 मार्च लगाया जा रहा है। जिसमें देश – भर से लगभग 29 राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपनी स्टॉल लगाकर इस भारतीय संस्कृति को और प्रचलित करने में अहम भूमिका निभाई है। द्वीप प्रज्वलन के साथ एग्जीबिशन की शुरुआत हुई।इसी दौरान यहाँ आशीष कुमार गुप्ता ( ऑर्गेनाइजर ) , नीतिन गुप्ता ( इवेंट मैनेजर ) , संजय सिंह (इवेंट मैनेजर ) , गोवर्धन अन्ना (क्राफ्टमैन ) , महक (क्राफ्टवुमेन ) , अनुशा महेश्वरी (क्राफ्टवुमेन ) मौजूद रही ।
बता दें कि प्रदर्शनी में सीजन उत्पाद सिर्फ बुनकरों के मूल्य पर जिसमें शिल्क कॉटन साड़ी , सूट , लखनवी चिकन व खादी कुर्ती , प्रिन्टेड व ब्लॉक साड़ी , शूट व ड्रैसेस , कढ़ाई वर्क सिल्क व कॉटन सूट , पंजाब फुलकारी वर्क सूट ड्रैसेस शामिल है।
साथ ही उमंग Silk and Cotton एक्सपो का उद्देश्य भारत की कलाकृति को बढ़ावा देना है जिससे हस्तशिल्प कलाकारों को एक साथ एक मंच देकर उन्हें प्रोत्साहित करना है जिससे हस्तशिल्प वाले लोग भी अपना रोजगार चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें।