ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी निवासियों ने रजिस्ट्री की मांग के लिए प्रदर्शन किया आरोप है कि 4 साल बीत जाने के बाद भी 700 फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई हैं। निवासियों का कहना है कि कई बार तारीख तय होने के बाद भी बिल्डर मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं। सोसाइटी निवासियों ने बताया कि अमिताभ कांत कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद उम्मीद जगी थी कि अटकी हुई रजिस्ट्री अब जल्दी शुरू होगी लेकिन रजिस्ट्री करवाने के लिए बिल्डर कोई कदम नहीं उठा रहा है।
क्यो नाराज हैं निवासी
हां के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा बिल्डरों को बकाए ब्याज की रकम में करोड़ों रुपये की छूट दे दी। स्कीम के तहत 25% भुगतान 31 मार्च 2024 तक और शेष आसान किस्तों में जमा करना है, लेकिन बिल्डर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार का फैसला आने के बाद रजिस्ट्री की राह आसान हो जाएगी। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर के साथ जनप्रतिनिधियों और सरकार ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया है। साथ ही समस्याओ का अंबार है। कोई सुनवाई नहीं होती है। लोगों का कहना है कि सोसायटी में काफी संख्या में परिवार रह रहे हैं। लेकिन सुविधाएं नहीं हैं।
पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के ये लोग मौजूद रहे प्रदर्शन के दौरान।
रोहित चौबे, अंकुर कपूर, सुभाष घोष, मनोज गुप्ता,दीपक, विशाल,ब के मिश्रा, अस्थाना, शैलेन्द्र झा